कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी ने विधायक श्री असीम गोयल को राज्य मंत्री बनने पर दी बधाई
अंबाला, 16 मार्च 2024: आल इंडिया कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड, मुख्यालय अंबाला शहर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप भारद्वाज कश्यप अपनी समस्त टीम के साथ माननीय विधायक श्री असीम गोयल जी के निवास स्थान पर उन्हें हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने की बधाई देने पहुंचे।
श्री अनूप भारद्वाज ने श्री असीम गोयल को आल इंडिया कश्यप राजपूत समाज की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कश्यप समाज के वार्षिक मेला, जो 5 और 6 अप्रैल 2024 को आयोजित होगा, के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर कश्यप समाज के भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे, जिनमें विशेष रूप से श्री शमशेर सिंह जी, श्री छत्र पाल जी, श्री शाम सुंदर कश्यप, श्री प्रताप सिंह जी, श्री नरेश कुमार सोनू, श्री अश्वनी कुमार, श्री सुरिंदर भगोत्रा, श्री विजय कुमार बॉबी, श्री शैली सनोत्रा, श्री सोम नाथ जी, श्री कस्तूरी लाल जी, श्री रमेश मल्होत्रा जी, श्री बलदेव राज जी नान वाले, श्री वरिंदर हातड, श्री देवेंद्र जी, श्री चन्न जी बजलोत्रा जनसुई, श्री जुगल किशोर जी एवं श्री राज कुमार जोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री असीम गोयल को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में श्री गोयल ने भी सभी का धन्यवाद किया और समाज की उन्नति के लिए अपने निरंतर प्रयासों का आश्वासन दिया।